तमिलनाडु : कमल हासन पहुंचे अब्दुल कलाम के आवास, आज करेंगे पार्टी का एलान
रामनाथपुरम/चेन्नई : दिग्गज अभिनेत्री कमल हासनबुधवारको अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से पहले दिग्गज अभिनेता पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की. हासन रामेश्वरम जिले में कलाम हाउस गए, जहां दिवंगत राष्ट्रपति के परिजन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अभिनेता ने कलाम के 90 वर्षीय […]
रामनाथपुरम/चेन्नई : दिग्गज अभिनेत्री कमल हासनबुधवारको अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से पहले दिग्गज अभिनेता पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की. हासन रामेश्वरम जिले में कलाम हाउस गए, जहां दिवंगत राष्ट्रपति के परिजन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अभिनेता ने कलाम के 90 वर्षीय भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से बातचीत की. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के अन्य रिश्तेदार उनके आस पास ही मौजूद थे. अभिनेता दिन में एक स्कूल का भी दौरा करने वाले थे लेकिन उन्हें अपने तय कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा. कथित रूप से प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना यह दौरा रद्द कर दिया. अभिनेता आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं.
Tamil Nadu: Kamal Haasan leaves after visiting APJ Abdul Kalam's house in Rameswaram. pic.twitter.com/m8NxR8V8he
— ANI (@ANI) February 21, 2018
मदुरै में वह एक जनसभा के दौरान अपनी पार्टी के नाम की घोषणा और झंडे का अनावरण करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के इस उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है. शाम में कार्यक्रम के भव्य आयोजन से पहले हासन का मनामदुरई, परमाकुडी और रामनाथपुरम में जनसभाओं को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है.
कमल हासन अपनी पार्टी को शुरू करने से पहले तमिल सुपरस्टार रजनीकांत से मिले थे और उनकी शुभकामनाएं ली थीं. उसके बाद उन्होंने डीएमके नेता एम करुणानिधि से मिल कर उनका आशीर्वाद लिया और कल उन्होंने पहली बार तीखे अंदाज में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पर हमला बोला था.
