महाराष्ट्र में समुद्र में डूबी स्कूली बच्चों की बोट, चार की मौत, 25 बचाये गये

मुंबई : महाराष्ट्र के दहानू में समुद्र में आज स्कूली बच्चों की सवारी वाला एक बोट डूब गया, जिसमें कम से कम चार की मौत हो गयी.यहइलाका महाराष्ट्र-गुजरातकी सीमा पर है. इस बोट पर 40 स्कूली बच्चे सवार थे. घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य 25 छात्रों को बचा लिया गया. यह बोट समुद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 2:05 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के दहानू में समुद्र में आज स्कूली बच्चों की सवारी वाला एक बोट डूब गया, जिसमें कम से कम चार की मौत हो गयी.यहइलाका महाराष्ट्र-गुजरातकी सीमा पर है. इस बोट पर 40 स्कूली बच्चे सवार थे. घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य 25 छात्रों को बचा लिया गया. यह बोट समुद्र तल से दो नाटिकल मील दूर समुद्र में डूब गयी.