VEDIO : बहशियों की दरिंदगी से बचाने के लिए यूपी की लड़की ने बनाया Rape Proof अंडरवियर

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर की घटना के बाद भले ही केंद्र सरकार ने होने वाली रेप की घटनाआें पर लगाम लगाने के लिए कठोरतम कानून बना दिया हो, लेकिन भारत में रेप की घटनाआें में कमी होने का नाम नहीं ले रहा है. बहशी दरिंदों की घिनौनी करतूत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:47 PM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर की घटना के बाद भले ही केंद्र सरकार ने होने वाली रेप की घटनाआें पर लगाम लगाने के लिए कठोरतम कानून बना दिया हो, लेकिन भारत में रेप की घटनाआें में कमी होने का नाम नहीं ले रहा है. बहशी दरिंदों की घिनौनी करतूत पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की एक लड़की ने रेप प्रूफ अंडरवियर बनाने का दावा किया है. हालांकि, रेप की घटनाआें पर रोक लगाने की खातिर दुनिया के अन्य देशों से भी इस तरह के अंडरवियर बनाये जाने की बातें सामने आती रही हैं, लेकिन भारत जैसे देश के लिए यह अनोखा माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः रेप-छेड़खानी कांडों को एक माह में निष्पादित करें : एसपी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर की सीनू कुमारी ने एक अनूठा कारनामा कर दिखाया है. सीनू ने रेप के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक ऐसी पैंटी यानी क‍ि अंडरवियर बनाया है, जो रेप प्रूफ है. सीनू के बनाये इस अंडरवियर में एक लॉक, जीपीएस और वीडियो रिकॉर्डर लगा हुआ है. इस अंडरवियर की सबसे खास बात है कि यह अंडरवियर बुलेटप्रुफ और कट-प्रूफ है. यानी इसे ना तो काटा जा सकता है और न ही बंदूक की गोली इसे फाड़ सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=Pe7fpzYpaTY

सीनू की आेर से दावा किया जा रहा है कि इसमें लगा जीपीएस महिला के परिवार वालों को उसकी लोकेशन बताता रहेगा. वहीं, इसमें लगा वीडियो रिकॉर्डर हमला करने वाले के चेहरे को कैद कर लेगा. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, सीनू ने दावा किया है कि इस अंडरवियर में लगा लॉक बिना पासवर्ड के नहीं खुल सकता. फिलहाल, इस अंडरवेयर की कीमत 4,300 रुपये बतायी जा रही है. सीनू जल्द ही इसे बड़ी मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं.