गलती माफ की जा सकती है, लेकिन धोखेबाजी नहीं : मोदी
पालमपुर : चुनावी समर में बढते वाक्युद्ध के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और उसके घोषणापत्र को ‘धोखापत्र’ करार दिया.... मोदी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मुझे यह कहना अच्छा नहीं लगता है लेकिन कांग्रेस एक ऐसी […]
पालमपुर : चुनावी समर में बढते वाक्युद्ध के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और उसके घोषणापत्र को ‘धोखापत्र’ करार दिया.
मोदी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मुझे यह कहना अच्छा नहीं लगता है लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को धोखा देती है. यह धोखेबाज पार्टी है. उनके 2009 का घोषणापत्र देखें. यह घोषणापत्र नहीं बल्कि धोखापत्र है.’’ महंगाई का जिक्र करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने 2009 में अपने घोषणापत्र में 100 दिनों के भीतर कीमतों को कम करने का वादा किया था.
तब क्या यह ‘धोखापत्र’ नहीं है ?’’ मोदी ने कहा कि लोग किसी गलती को माफ कर सकते हैं लेकिन एक धोखेबाज को माफ नहीं कर सकते. ‘‘अगर आप लोगों को धोखा देते हैं, तो वे आपको माफ नहीं करेंगे. वे किसी गलती को माफ कर सकते हैं लेकिन धोखेबाज को नहीं.’’ भाजपा को केंद्र में मौका देने के लिए लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आपने एक शासक (कांग्रेस) को 60 वर्ष दिये अब आप मुङो सेवा करने के लिए 60 महीने दें. देश को एक शासक की नहीं बल्कि सेवक की जरुरत है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘ मैं सेवक की तरह लोगों की सेवा करना चाहता हूं, जिसके लिए मुङो आपके आशीर्वाद की जरुरत है.’’ हिमाचल प्रदेश के लोगों से भावनात्मक रुप से जुडने का प्रयास करते हुए मोदी ने शहीद विक्रम बत्रा के गृह शहर में बार-बार उनके उद्धरण ‘ये दिल मांगे मोर’ को दोहराया. बत्रा ने 1999 में कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था और उन्हें मारणोपरांत सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
अपने संबोधन में मोदी ने प्रथम परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा का भी जिक्र किया और राज्य के सिपाहियों के बलिदान को याद किया. गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि केंद्र में मजबूत सरकार बनाने और देश को खाई से बाहर निकालकर पटरी पर वापस लाने के लिए हिमाचल की चारों सीट समेत देश में 300 कमल खिलें.’’ रैली में भारी संख्या में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में मोदी ने हालांकि विक्रम बत्र की मां कमल कांता वर्मा का जिक्र नहीं किया जो हमीरपुर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं.
उन्होंने संप्रग सरकार पर रक्षा कर्मियों के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया. युवाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ 18 से 28 वर्ष का समय हर व्यक्ति के लिए अहम होता है क्योंकि यह उनकी भविष्य को दिशा देता है. इसी अवधि में सभी महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाते हैं.’’
मोदी ने कहा, ‘‘ यह स्वर्णिम काल होता है, आप इस समय में कोई खतरा मोल नहीं ले सकते हैं. अगर दिल्ली में कमजोर सरकार होगी तो आपके पांच साल बर्बाद हो जाएंगे.’’ जवानों से अपील करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ वे देश के लिए अपना बलिदान देते हैं. सरकार को कम से कम उनके प्रति ईमानदार होना चाहिए. देखें कि किस तरह से एक रैंक, एक पेंशन पर कांग्रेस ने सैनिकों को भ्रमित किया है. वे ऐसा पिछले कई चुनावों से करते आ रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह चुनाव कोई राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार नहीं लड रहे हैं बल्कि देश के लोग लड रहे हैं जो ऐसे लोगों से उब चुके हैं, जिन्होंने देश को लूटा और बर्बाद किया. लोग काफी नाराज हैं. यह चुनाव बेहतर भारत के लिए युवाओं की उम्मीदों, उत्साह और विश्वास से जुडा है और मैं उनकी उम्मीदों पर खडा उतरने का वादा करता हूं.’’ भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसा पेड पर नहीं उगता, लेकिन हिमाचल प्रदेश में सेब नहीं बल्कि एक व्यक्ति के बगीचे में पैसा उगता है और हमें देश को इस बुराई से मुक्त बनाने की जरुरत है.’’मोदी ने हालांकि किसी नेता का नाम नहीं लिया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हिमाचल प्रदेश में कई वर्ष बिताये हैं, शांता कुमार जैसे नेताओं के साथ समय बिताया और राज्य की समस्याओं से अवगत हूं.’’ मंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ‘लाहौल’ के आलू का जिक्र किया और कहा कि उपयुक्त योजना और शोध से किसानों को मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के विभिन्न आयाम के बारे में बताया जा सकता है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी मिले. मोदी ने सोलन में भी चुनावी रैली को संबोधित किया.
