डोनाल्ड ट्रंप की बात गंभीरता से न लें, वेनेजुएला के पूर्व राजदूत ने कह दी ये बात

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर बिना सोचे-समझे बातें लिख और बोल देते हैं. इसलिए उनकी हर बात को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वह आज कुछ कहते हैं और कल उससे पलट जाते हैं. यह बात वेनेजुएला के पूर्व राजदूत आर. विश्वनाथन ने कही है.

By Amitabh Kumar | January 13, 2026 9:32 AM

Donald Trump : “वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति” मैं हूं…अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक डिजिटल रूप से बदली हुई तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, इसके बाद से रिएक्शन आने लगे. तस्वीर में ऐसा नजर आ रहा है जैसे ट्रंप वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं, लेकिन यह वास्तविक या आधिकारिक तस्वीर नहीं है. इसे डिजिटल तरीके से बनाया गया है.

वेनेजुएला के पूर्व राजदूत आर. विश्वनाथन की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुद को “वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति” कहने पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर बिना सोचे-समझे उलटी-सीधी बातें लिखते और बोलते हैं. इसलिए ट्रंप की हर बात को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वह आज कुछ कहते हैं और अगले दिन अपनी बात बदल देते हैं.

वेनेजुएला के लिए बहुत गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाएगी

आर. विश्वनाथन ने वेनेजुएला के तेल को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि जिन 4 करोड़ बैरल तेल की चर्चा हो रही है, वह वेनेजुएला की राष्ट्रीय तेल कंपनी का उत्पादन है. बंदरगाहों की नाकाबंदी और जहाजों के जब्त होने की वजह से यह तेल बाहर नहीं भेजा जा सका, इसलिए उसे जमा करके रखना पड़ा. अगर यह तेल निर्यात नहीं हुआ तो उत्पादन बंद करना पड़ेगा, जो वेनेजुएला के लिए बहुत गंभीर स्थिति है.

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति, मादुरो को अरेस्ट करने के बाद क्या है उनका इरादा?

उन्होंने कहा कि इसीलिए यह तेल बेचना वेनेजुएला के लिए बहुत ही जरूरी है. ट्रंप इस पैसे को हड़पने वाले नहीं हैं बल्कि इसे एस्क्रो अकाउंट में रखा जाएगा, जिससे कुछ डॉलर वेनेजुएला को मिलेंगे. उनके मुताबिक ट्रंप और वेनेजुएला सरकार के बीच धीरे-धीरे सहयोग बन रहा है. अमेरिका ने स्विस कंपनियों को भी वेनेजुएला से तेल खरीदने की इजाजत दी है.

वेनेजुएला के लिए तेल जीवन और मौत जैसा

विश्वनाथन ने कहा कि वेनेजुएला के लिए तेल जीवन और मौत जैसा है. तेल निर्यात नहीं हुआ तो डॉलर नहीं आएंगे और देश की हालत और खराब हो जाएगी. प्रतिबंधों की वजह से तेल उत्पादन लगभग ठप हो चुका है, इसलिए वेनेजुएला तेल और डॉलर पाने के लिए मजबूर है.

अभी किसके हाथ में वेनेजुएला की कमान

प्रशासन को सुचारु रूप से चलाने और देश की संस्थाओं की सुरक्षा के लिए वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि मादुरो को हटाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालें. कोर्ट ने कहा कि यह फैसला संविधान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 3 जनवरी को मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्ता के बदलाव के दौरान अमेरिका वेनेजुएला को “चलाएगा”, ताकि वहां से तेल की सप्लाई फिर शुरू हो सके. इसके अगले दिन, 4 जनवरी को उन्होंने यह भी दावा किया कि अब वेनेजुएला की कमान अमेरिका के हाथ में है.