Aaj ka Mausam : इन 3 राज्यों में होगी बारिश, 18 जनवरी तक के लिए अलर्ट जारी
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते देश के कुछ राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है. दिल्ली में भी ठिठुरन बढ़ेगी. जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 से 18 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं 17 और 18 जनवरी को पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
IMD के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. कई इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. वहीं अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. 14 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में और गिरेगा पारा
दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार लुढ़क रहा है. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिन तक दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली में 13 जनवरी को ठंड और बढ़ सकती है. सुबह के समय तापमान गिरकर करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली-यूपी से लेकर पंजाब-राजस्थान तक ठिठुरा उत्तर भारत, 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा, अलर्ट जारी
कश्मीर में लोगों को मिली कुछ राहत
कश्मीर में न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री बढ़ने से लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम सूखा रहेगा, हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
झारखंड में ठंड का कहर जारी
झारखंड में अगले एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम केंद्र रांची ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाके शीतलहर की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि रांची सहित कई जिलों में अगले तीन दिनों में तापमान करीब 3 डिग्री तक गिर सकता है.
बिहार के इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 14 जनवरी तक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इन इलाकों में घना कोहरा छाए रहने और तेज ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर चलने की संभावना
उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी को ज्यादातर शहरों में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ के अलावा रायबरेली, आजमगढ़, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, टुंडला, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में ठंडी हवाएं चलेंगी जो लोगों की परेशानी बढ़ा सकतीं हैं.
