राहुल गांधी की खूबसूरती पर फिदा इस महिला ने कुछ यूं खोले दिल के राज कि….

नयी दिल्ली : भारत के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ राहुल गांधी से अगर कोई महिला अपने जन्मदिन पर सिर्फ इसलिए मिलना चाहे कि वे बहुत हैंडसम हैं, तो राहुल गांधी क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब है-राहुल गांधी ने उस महिला को व्यक्तिगत तौर पर जन्मदिन की बधाई दी. जी हां यह सच है, बेंगलुरू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 11:16 AM

नयी दिल्ली : भारत के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ राहुल गांधी से अगर कोई महिला अपने जन्मदिन पर सिर्फ इसलिए मिलना चाहे कि वे बहुत हैंडसम हैं, तो राहुल गांधी क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब है-राहुल गांधी ने उस महिला को व्यक्तिगत तौर पर जन्मदिन की बधाई दी. जी हां यह सच है, बेंगलुरू की एक 107 साल की महिला ने राहुल गांधी से इसलिए मिलने की इच्छा जतायी क्योंकि वे बहुत खूबसूरत हैं.

इस 107 साल की महिला की नातिन दीपाली सिकंद ने ट्वीट कर राहुल गांधी को यह बताया कि उनकी नानी उनसे मिलना चाहती है, जब उन्होंने नानी से पूछा कि क्यों तो उन्होंने फुसफुसाकर कहा, वह बहुत हैंडसम है.
दीपाली के अनुरोध पर राहुल गांधी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी. दीपाली ने जब ट्‌वीट कर राहुल गांधी को इसके लिए धन्यवाद दिया तो राहुल ने रिट्‌वीट करते हुए लिखा-अपनी खूबसूरत नानी को जन्मदिन और क्रिसमस की बधाई दें और मेरी तरफ से उन्हें आलिंगनबद्ध करें. शुभकामनाएं.
राहुल की इस पहल से नानी और नातिन बहुत खुश हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही उन्हें राहुल गांधी से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा.