जब यह बुर्जुग महिला मंच पर पहुंची, तो सीट से उठ गयीं रक्षा मंत्री और छूए पैर

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तसवीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए नजर आ रहीं हैं. गुजरात में चुनावी माहौल के बीच इस तसवीर को लोग खूब सराह रहे हैं. ट्विटर पर लोगों की सकारात्मक टिप्पणी तसवीर पर मिल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:54 AM

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तसवीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए नजर आ रहीं हैं. गुजरात में चुनावी माहौल के बीच इस तसवीर को लोग खूब सराह रहे हैं. ट्विटर पर लोगों की सकारात्मक टिप्पणी तसवीर पर मिल रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि हम देश की रक्षामंत्री के इस जज्बे को सैल्यूट करते हैं…

गौर हो कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुजरात के जामनगर पहुंचीं थीं. इसी दौरान वे जामनगर के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भी शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल भी आयीं. रमेश जोगल 141 मीडियम रेजीमेंट के जवान थे.

कार्यक्रम के दौरान जब 68 वर्षीय जसीबहन मंच पर पहुंचीं तो रक्षामंत्री कुर्सी से खड़ी हो गयीं और आगे बढ़कर जसीबहन के पैर छूकर स्वागत किया. आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण की पहचान जमीन से जुड़ी नेता के रूप में है. रक्षा मंत्री बनने के बाद से वह एक्शन में हैं. कुछ दिन पहले वे तब सुर्खियों में आयीं थी जब दिवाली के दौरान उन्होंने सीमा पर जाकर चीनी सैनिकों से मुलाक़ात की थी और उन्हें नमस्कार करना सिखाया था.