देश के नये उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जिंदगी से जुड़े अहम तथ्य यहां जानें…!

एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने उप राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हरादिया है. वेकैंया नायडू को 516 वोट मिले, गोपालकृष्ण गांधी केखाते में मात्र 244 वोट आये. शाम पांच बजे तक उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग चली. 785 सांसदों में से 771 सदस्यों ने मताधिकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 5, 2017 7:53 PM

एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने उप राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हरादिया है. वेकैंया नायडू को 516 वोट मिले, गोपालकृष्ण गांधी केखाते में मात्र 244 वोट आये.

शाम पांच बजे तक उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग चली. 785 सांसदों में से 771 सदस्यों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ. बताते चलें कि वैंकैया नायडू भैरों सिंह शेखावत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले दूसरे उप राष्ट्रपतिचुनलिये गये हैं.

कौन हैं वेंकैया नायडू

  • वेंकैया नायडू का जन्म 1947 में आंध्र प्रदेश के नोल्लोर में एक किसान परिवार में हुआ था.
  • उन्होंने नेल्लोर के आंदोलन में हिस्सा लेते हुए विजयवाड़ा के आंदोलन का नेतृत्व किया.
  • 1974 में वे आंध्र विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए .
  • 29 साल की उम्र में वेंकैया नायडू साल 1978 में पहली बार उदयगिरी से विधायक बने.
  • उन्हें 1980 में बीजेपी यूथ विंग और आंध्र प्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था.
  • शुरुआती दौर में वे आंध्र बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे.
  • नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के बाद पार्टी ने उनका कद बढ़ाते हुए 1988 में उन्हें आंध्र बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया.
  • 1993 से 2000 तक वेंकैया बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे. 2002 में वे पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
  • 2004 में वह दोबारा अध्यक्ष बने. लेकिन आम चुनाव में हार के बाद नायडू ने इस्तीफा दे दिया था.
  • मोदी सरकार में वह ग्रामीण विकास, सूचना प्रसारण और संसदीय कार्य मंत्रालय का महत्वपूर्ण जिम्मा संभाल रहे थे.
  • वेंकैया नायडू 1998 से लगातार राज्यसभा के सदस्य हैं. मौजूदा समय में वह राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं.
  • अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी तक, वेंकैया सबकी पसंद रहे हैं.
  • केंद्र सरकार वेंकैया नायडू को कई संसदीय समितियों का सदस्य भी बना चुकी है.

LIVE : वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने, पीएम मोदी ने दी बधाई

Next Article

Exit mobile version