VIDEO: छापेमारी के बाद अहमद पटेल ने कहा- महज एक सीट के लिए भाजपा अपना रही है सारे हथकंडे

undefined... नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना की. उन्होंने भाजपा पर राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए ‘अभूतपूर्व तरीके से परेशान ‘ करने का आरोप लगाया. गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे पटेल ने कहा कि कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 12:16 PM

undefined

नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना की. उन्होंने भाजपा पर राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए ‘अभूतपूर्व तरीके से परेशान ‘ करने का आरोप लगाया. गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे पटेल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से भाजपा की निराशा और हताशा का पता चलता है. महज एक सीट जीतने के लिए भाजपा सारे हथकंडे अपना रही है.

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर छापा, राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस ने कहा-लोकतंत्र के हत्यारों,शर्म करो

गौरतलब है कि गुजरात के कांग्रेस विधायक कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के अतिथि गृह में ही ठहरे हुए हैं. पटेल ने ट्वीट किया, ‘ ‘राज्य के तंत्र और अन्य एजेंसियों के इस्तेमाल के बाद आयकर विभाग की छापेमारी उनकी निराशा और हताशा को दर्शाती है. ‘ ‘ आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुडी अपनी जांच के सिलसिले में शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर आज छापे मारे जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.

कर्नाटक: कांग्रेस मंत्री शिवकुमार के घर आयकर का छापा, 5 करोड़ बरामद

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल गुजरात से एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुनावी मैदान में हैं, जहां आठ अगस्त को चुनाव होना है. कुछ दिनों पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी से इस्तीफे के बाद से अब तक छह कांग्रेस विधायक पार्टी छोड चुके है. इसके बाद ही उन्हें बेंगलुर के रिजॉर्ट में ठहराया गया है.