पिकनिक स्थलों, पार्कों में सुरक्षा में रहेंगे पर्याप्त पुलिस बल
मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा
साहिबगंज
बुधवार को शहर के अनुमंडल भवन स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर और नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. खासकर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिकनिक स्पॉट, पार्क, घूमने की जगहों और बच्चों के खेलने वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए साल के मौके पर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में गली, मोहल्ले, चौक-चौराहे जल्दी सुनसान हो जाते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इसलिए अपने-अपने इलाकों में पेट्रोलिंग और गश्ती को लगातार सुचारू रूप से जारी रखा जाएगा. गली-मोहल्ले और संवेदनशील इलाकों में निरंतर पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी. इसके अतिरिक्त, सूचना के आधार पर घरों से बाहर जाने वाले भवनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, साथ ही बैंक और पेट्रोलपंपों पर भी पुलिस की विशेष नजर बनी रहेगी. एसडीपीओ ने पुराने मामलों को जल्द से जल्द उत्पादन करने और केस को क्लोज करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. क्षेत्र में अवैध कारोबार जैसे लॉटरी, जुआ, गांजा की बिक्री के मामलों पर भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इस प्रकार की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी सख्ती से कार्रवाई करेगें. इसके अलावा अवैध परिवहन के संबंध में भी उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन न हो. मौके पर नगर थाना क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, बोरियो के पुलिस निरीक्षक नूनू देव राय, जिरवाबाड़ी के थाना प्रभारी शशि सिंह, मिर्ज़ाचौकी के थाना प्रभारी रुपेश कुमार, बोरियो के थाना प्रभारी रोहित कुमार, एसटी-एससी के थाना प्रभारी सन्नी डेविड बारा तथा महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
