युवती व किशोरी को शादी की नीयत से भगाया

दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की एक युवती व एक किशोरी को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला सामने आया है. पहला मामला भैरोपुर

By CHANDRASHEKHAR SARAN | September 30, 2025 10:24 PM

दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की एक युवती व एक किशोरी को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला सामने आया है. पहला मामला भैरोपुर गांव का है. युवती का एक रिश्तेदार उसके यहां पहले से आता जाता था. मौका लगते ही उसने युवती को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा ले गया. दूसरा मामला दरिहरा भुआल का है. जहां किशोरी अपने घर से दुकान पर सामान खरीदने गयी थी. उसी समय कुछ लोगों ने उस शादी की नीयत से भाग ले गये. किशोरी अपनी नानी के यहां आयी थी. इस संबंध में दोनों के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है