पालीगंज में छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को पीटा, मौत

patna news: पालीगंज. बाजार से घर आ रहे से एक युवक से छिनतई करने वालों ने मोबाइल और पैसा छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे लाठी-डंडे से पीटा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 31, 2025 6:04 PM

पालीगंज

. बाजार से घर आ रहे से एक युवक से छिनतई करने वालों ने मोबाइल और पैसा छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे लाठी-डंडे से पीटा. किसी तरह युवक जान बचाकर घर पहुंचा. परिजनों ने उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया और घर लौटकर युवक सो गया. सुबह परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह मृत पाया गया. मामला सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव का है. मृतक की पहचान बहादुरगंज निवासी घमंडी पासवान के 27 वर्षीय पुत्र कुंदन पासवान के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक कुंदन पासवान शनिवार की शाम बेला टांडी पर बाजार से घर लौट रहा था. इसी बीच करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर कर उसका मोबाइल और पैसा छीनने लगा. जिसका कुंदन ने विरोध करने लगा. इसी बीच छिनतई करने वालों ने उसकी पिटाई कर दी. कुंदन किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन उसका प्राथमिक उपचार निजी अस्पताल में कराने के बाद उसे घर लाया. जहां रात होने पर वह सो गया. सुबह जब परिजन उसे उठाने गये तो वह मृत पाया गया.

घटना से आक्रोश ग्रामीणों ने लगाया जाम:

घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई सभी ने शव को चंढोस-किंजर पथ टांडीपर बाजार के पास शव रखकर दोषियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों का लंबी लाइन लग गयी. जिससे आवागमन बंद हो गया. इससे बीच ग्रामीणों ने मारपीट करने में शामिल रहने के संदेह पर एक युवक को पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिगोड़ी पुलिस मौके पर पहुंच पकड़े गये युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास करने लगे, जिससे ग्रामीण व पुलिस में तीखा नोक-झोंक होने लगी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उक्त युवक को छुड़ा कर थाने ले आयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी राजीव कुमार सिंह व सिगोड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह मौके पर पहुंचे. जहां लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है