आपके रक्तदान से किसी का जिंदगी बचता है

यूथ कमेटी के बैनर तले आयोजित शिविर का उद्घाटन डीडीसी ने किया

By DEEPAK | September 5, 2025 9:54 PM

यूथ कमेटी के बैनर तले आयोजित शिविर का उद्घाटन डीडीसी ने किया

बालूमाथ. यूथ कमेटी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन लातेहार के डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. यहां दिया गया खून कई लोगों की जिंदगी बचाता है और उनकी दुआएं दाता तक पहुंचती हैं. शिविर में एक साथ 150 लोगों ने रक्तदान किया. डीडीसी ने कमेटी से ऐसे आयोजन लगातार करने की अपील की. विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि रक्त की कोई कीमत नहीं होती. यह एक अनमोल कार्य है. उन्होंने बालूमाथ निवासी जावेद अख्तर को 45वीं बार रक्तदान करने पर बधाई दी और उनकी सराहना की. अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने जरूरतमंदों की सेवा का संदेश दिया था. बीडीओ सोमा उरांव ने भी रक्तदान को महान कार्य बताया. शिविर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, मुखिया नरेश लोहारा, जुनैद अनवर, मुस्लिम यूथ कमेटी के अध्यक्ष मो. मुजम्मिल, मो. इमरान, मो. शाहनवाज, मो. नौशाद, मो. राजू, मो. मीनु समेत बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है