पुराने विवाद में युवक के सिर पर शीशे का बोतल फोड़ किया जख्मी
इस हमले में उसकी एक आंख में गंभीर चोट लगी है. दोनों को स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर वहां उनका इलाक चल रहा है.
कोलकाता. पुराने विवाद में एक युवक के सिर पर हमलावर युवक ने शीशे का एक बोतल फोड़कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना गिरीश पार्क थानाक्षेत्र में स्थित अद्वित्य मल्लिक लेन की है. जख्मी युवक का नाम प्रतीक राणा उर्फ रोंटी बताया गया है. उसे बचाने में उसका दोस्त सुदीप शर्मा उसके पास आया तभी आरोप है कि बदमाश युवक ने उस पर भी हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इस हमले में उसकी एक आंख में गंभीर चोट लगी है. दोनों को स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर वहां उनका इलाक चल रहा है. गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस हमले में प्रतीक के सिर पर टांके पड़े हैं, वहीं चिकित्सक सुदीप की आंखों की स्थिति बेहद खराब बता रहे हैं. चिकित्सकों की टीम उस पर निगरानी रखे हुए है. पुलिस ने फरार हमलावर की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
