जुआड़ियों के अड्डे पर पुलिस का छापा, भागने की कोशिश में युवक पानी में डूबा, हुई मौत
मृतक का नाम रामा विश्वास है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.
कल्याणी. पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर एक युवक पानी में कूद गया. बाद में उसका शव बरामद किया गया. घटना नदिया के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के मजदिया में हुई. मृतक का नाम रामा विश्वास है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि माजदिया के नघाटा इलाके में एक वृद्ध महिला के घर में चोरी की घटना हुई है. कृष्णगंज थाने की पुलिस इलाके में जांच के लिए गयी थी. इलाके में कई जगहों पर तलाशी के दौरान पुलिस ने एक जुए के अड्डे पर छापा मारा. जुए का अड्डा एक स्थानीय आम के बगीचे में चल रहा था. पुलिस के जाते ही तीन युवक भागने लगे. दो युवक आम के बगीचे से होते हुए भाग गये. रामा विश्वास नाम के युवक ने आम के बगीचे के बगल में एक झील में कूदकर भागने की कोशिश की. भागने की कोशिश में युवक डूब गया. रात में तलाशी के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को गोताखोरों को झील में उतारा गया. कुछ देर की तलाश के बाद, झील से शव बरामद हुआ.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस इलाके में लंबे समय से शराब और जुए की अड्डा चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
