Dhanbad News: सड़क हादसे में युवक की मौत, हाइवा चालक पर केस

Dhanbad News: गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि युवक रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा था. मृकत का एक चार साल का बेटा है.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 11:45 PM

सरायढेला थाना क्षेत्र के एट लेन में लेमन चिल्ली के पास हाइवा जेएच-10-एन-6259 ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इससे पिपरा बेड़ा निवासी तपेश्वर गिरी का बेटा राजीव कुमार गिरी बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, यहां उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि युवक रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा था. मृकत का एक चार साल का बेटा है.

मृकत के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज

घटना के बाद मृतक के पिता तपेश्वर गिरी के बायन पर सरायढेला थाना में हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तपेश्वर गिरी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुबह 9:30 बजे घर से निकला था. इस दौरान हाइवा चालक विनय कुमार सिंह ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके बेटे को धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है