Jamshedpur news. टाटा स्टील यूआइएसएल ने 25वें सीसीक्यूसी 2025 विशाखापत्तनम में 3 गोल्ड मेडल और मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता जीती

148 भाग लेने वाली टीमों में टाटा स्टील यूआइएसएल ने इनोवेशन, सुरक्षा, उत्पादकता में सुधार और क्वालिटी में सुधार पर अपने सकारात्मक प्रभाव के लिए अपनी पहचान बनायी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 26, 2025 7:43 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील यूआइएसएल ने क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआइ), विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित 25वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट (सीसीक्यूसी) 2025 में शानदार सफलता हासिल की. कंपनी की टीमों वॉटर एंड वेस्टवॉटर सर्विसेज की आइला, टाउन ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की रोशन और पावर सर्विसेज एंड यूटिलिटी बिलिंग की रंकनी ने कन्वेंशन में तीन गोल्ड मेडल जीते, साथ ही टीम रोशन ने मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता भी जीती. 25 से 26 सितंबर को दो दिवसीय कन्वेंशन का विषय “आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए क्वालिटी कॉन्सेप्ट” था. इस कार्यक्रम में प्रमुख संगठनों के उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया और उन्होंने प्रोसेस में सुधार और क्वालिटी उत्कृष्टता के लिए नये आइडिया, मॉडल और समाधान प्रस्तुत किए. 148 भाग लेने वाली टीमों में टाटा स्टील यूआइएसएल ने इनोवेशन, सुरक्षा, उत्पादकता में सुधार और क्वालिटी में सुधार पर अपने सकारात्मक प्रभाव के लिए अपनी पहचान बनायी. मॉडल प्रदर्शनी में 17 टीमों ने भाग लिया. यह उपलब्धि टाटा स्टील यूआइएसएल की क्वालिटी, इनोवेशन और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय मंचों पर ज्ञान साझा करने और उत्कृष्टता में सक्रिय योगदान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है