करेंट से महिला की मौत

काशनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़रिया पंचायत के अरसी गांव स्थित मुरली डीह टोला में शुक्रवार को करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | September 26, 2025 7:22 PM

सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़रिया पंचायत के अरसी गांव स्थित मुरली डीह टोला में शुक्रवार को करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, पड़रिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी चुनचुन साह की 47 वर्षीय पत्नी पुनिता देवी घर से निकलने के दौरान विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आने से करेंट लग गया. परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा राज ले गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक पुनिता देवी अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गयी. पुनिता देवी के निधन की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. इस संबंध में काशनगर थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार ने बताया कि करेंट लगने से महिला की मौत की सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है