बिजली की करंट से महिला की मौत, चार बच्चों के सर से उठा मां का साया
बिजली की करंट से महिला की मौत,
सलखुआ . उटेसरा पंचायत के वार्ड छह बहुअरवा गांव निवासी सुशील कुमार सिंह की 35 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी की रविवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतका अपने पीछे तीन बेटियों व महज पांच महीने के बेटे को छोड़ गयी है. घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पुअनि दीपक राम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि महिला की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुशील की पत्नी कंचन कुमारी रविवार अहले सुबह शौचालय से लौटी व घर में लगे पंखे का स्विच बंद कर रही थी. इसी दौरान अचानक बिजली के तार की चपेट में आने से वे मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी. परिवार के अन्य सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी. जख्मी महिला को सलखुआ अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद कंचन कुमारी को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति सुशील कुमार उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. वे एनएच 107 के निर्माण कार्य में मजदूरी करने सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र गये थे. घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत गांव लौटे एवं पत्नी की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गये. मौके पर पहुंची प्रखंड प्रमुख सरिता संगम परिजनों को ढाढस बंधाया एवं सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
