ग्रामीणों की जरूरतों को शीघ्र पूरा करेंगे : बंधु
बेड़ो के चरका टंगरा में समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान
प्रतिनिधि, बेड़ो.
”समस्या केवल सुनने के लिए नहीं, इसका समाधान जरूरी है”. इसी सोच के तहत बेड़ो प्रखंड के खुखरा पंचायत अंतर्गत चरका टंगरा गांव के ग्रामीणों की समस्याओं पर गुरुवार को त्वरित कार्रवाई की गयी. ज्ञात हो कि दो दिनों पूर्व झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इसके बाद गुरुवार को गांव के अखड़ा में पदाधिकारियों, सभी विभागों के अफसरों व ग्रामीणों के साथ समस्याओं के समाधान के लिए ठाेस निर्णय लिये. पेयजल विभाग के एसडीओ डीएन सिंह ने कहा कि पीने की पानी की समस्या दूर करने के लिए खराब चापाकलों की मरम्मत की जायेगी. वहीं विद्यालय में बच्चों के पीने का पानी के लिए बोरिंग कर टंकी बनायी जायेगी. वहीं बीडीओ राहुल उरांव ने तत्काल अभियंता को सड़क निर्माण योजना के तहत पूरे गांव के लिए लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के अभियंता से विद्यालय भवन की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कर तीन अतिरिक्त कमरे बनाने का निर्देश दिया. वहीं गांव के खेल मैदान का समतलीकरण करने का निर्णय लिया गया. श्री तिर्की ने कहा कि बैठक केवल चर्चा तक सीमित नहीं रही, बल्कि ठोस कार्य करने का निर्णय लिया गया. कार्यों की शुरुआत शुक्रवार से शुरू होगी और गांव की बुनियादी जरूरतें पूरी की जायेगी.बेड़ो के चरका टंगरा में समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान
बेड़ो, पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनते पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
