जलजमाव से वार्ड 36 के लोगों में फैल रहा असंतोष, नहीं हो रहा समाधान

मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जमाव से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

By Dipankar Shriwastaw | September 24, 2025 6:45 PM

दुर्गा पूजा को देखते श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

सहरसा. शारदीय नवरात्र के दौरान सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 36 एवं 37 के बॉर्डर लहटन चौधरी कॉलेज से मीर टोला रिफ्यूजी कॉलोनी जाने वाली मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जमाव से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग निकट के दुर्गा मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस ओर निगम का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी समस्या का समाधान होता नहीं देख वार्ड वासियों में आक्रोश पनप रहा है. वार्ड वासी अमित भारद्वाज ने कहा कि लहटन चौधरी कॉलेज के पास एक महावीर मंदिर है एवं पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. लेकिन ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विगत दिनों निगम को दिये गये जानकारी के बाद नगर निगम के कर्मियों द्वारा मल टंकी वाली गाड़ी से दो से चार गाड़ी पानी निकालकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली गयी. लेकिन फिर से जलजमाव की समस्या बरकरार है. बार-बार अनुरोध के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. निकट के दुर्गा मंदिर तक संध्या में श्रद्धालु नहीं जा पा रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं में असंतोष फैल रहा है. उन्होंने कहा कि जलजमाव के कारण दुर्घटना भी हो रही है. आगामी दुर्गा पूजा को देखते इस समस्या से मुक्ति आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है