व्यवस्था धड़ाम : बसों पर टूट रहे यात्री, जरूरत की 50% ही चल रहीं
परदेस जाने वालों की भीड़, पर्व समाप्ति के बाद नहीं मिल रही है बसपरिचालन में आयी कमी, चुनाव के लिए हो रही वाहन की धर-पकड़ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पर्व समाप्ति
परदेस जाने वालों की भीड़, पर्व समाप्ति के बाद नहीं मिल रही है बस
परिचालन में आयी कमी, चुनाव के लिए हो रही वाहन की धर-पकड़ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पर्व समाप्ति के बाद अब लोग कामकाज वाली जगहों के लिए लौटने लगे हैं. मंगलवार को कम भीड़ थी, पर बुधवार से सवारी वाहनों से लौटने वालाें की भीड़ अचानक से काफी बढ़ गयी. बसों की संख्या कम होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चुनाव को लेकर चारों ओर वाहनों की धड़-पकड़ हो रही है. ऐसे में रोड के बसों के परिचालन में करीब पचास प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी है. लोग लोकल ट्रैवलिंग के लिए रेलवे और छोटे वाहनों पर निर्भर हैं. बैरिया बस स्टैंड से जहां हर मिनट दो मिनट पर पटना के लिए बस मिलती थी, अब अंतराल 20 से 25 का हो चला है. इसी तरह सीतामढ़ी के लिए हर 5 से 10 मिनट पर गाड़ी थी. जो आधे से पौन घंटे पर मिलती है. इसी तरह मोतिहारी व दरभंगा के लिए भी बहुत कम गाड़ियां चल रही हैं. ऐसे में बस से यात्रा करने वाले लोगों के सामने अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए संकट है.ब्रेक जर्नी कर करनी पड़ रही यात्रा
इस समय ऑटोवालों की चांदी है. लोग ऑटो रिजर्व कर 25 से 50 किमी तक का सफर कर रहे हैं. ऑटो चालकों को भी यह बात पता है कि बस स्टॉप के पास उन्हें लंबी दूरी के यात्री मिल जा रहे हैं. पटना जाने के लिए मुजफ्फरपुर से ऑटो गोरौल व भगवानपुर तक जाती है. इसके बाद वहां से यात्री हाजीपुर जाते हैं और हाजीपुर से पटना के लिए ऑटो ले रहे हैं. मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि चुनाव को लेकर चारों ओर वाहन पकड़े जा रहे हैं. इस कारण बसों के परिचालन में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है. जिस जिले में बस जा रही है, वहीं चुनाव कार्य के लिए गाड़ी पकड़ ली जा रही है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा पहले ही चुनाव को लेकर वाहनों की डिमांड है, बीच बीच में आवश्यकता पड़ने पर थोड़े बहुत वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस कारण बसों के परिचालन में कमी आयी है. ऐसे में लोग छोटे वाहन व रेलवे की ओर रूख कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
