वक्फ बोर्ड की संपत्ति का विवरण उम्मीद पोर्टल पर होगा अपलोड
बांका. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा. इसके बाद एक क्लिक में इस बोर्ड से संबंधित की जानकारी आसानी से प्राप्त होगी. साथ
बांका. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का विवरण उम्मीद पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा. इसके बाद एक क्लिक में इस बोर्ड से संबंधित की जानकारी आसानी से प्राप्त होगी. साथ ही, इससे संबंधित सभी अभिलेख भी डिजिटल स्थिति में सुरक्षित हो जायेगा. बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के जारी पत्र के अनुसार उम्मीद अधिनियम 1995 में निहित प्रावधान के अंतर्गत वक्फ संपत्तियों की विवरणी उम्मीद पोर्टल 2025 पर छह माह के अंदर ऑनलाइन किया जाना है, जिसकी अंतिम तिथि पांच दिसंबर 2025 निर्धारित है. इस संबंध में जिला ओकाफ कमेटी के अध्यक्ष जफर आलम ने सभी प्रबंध समिति के मोतवल्ली, अध्यक्ष व सचिव से अपील की है कि निर्धारित समय पर जमीन से संबंधित विवरणी इस पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें. यह अत्यंत आवश्यक है. बताया कि मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम गुलाम सरवर भवन के निकट हज भवन पटना में उम्मीद सेंट्रल पोर्टल पर विवरणी अपलोड कराया जाता है. इसकी अंतिम तिथि पांच दिसंबर ही है. इसीलिए इसे प्राथमिकता दिया जाय.
इन संपत्तियों की विवरणी होगा अपलोड
बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उम्मीद पोर्ट पर जमीन से संबंधित विवरणी के लिए सभी अध्यक्ष, सचिव और जिले के नोडल पदाधिकारी को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है. बताया गया कि मुख्य रुप से मस्जिद, कब्रिस्तान, इमामबाड़ा, चौक, कब्रला, मदरसा, मजार, खानकाह, दरगाह आदि से संबंधित वक्फनामा, खतियान, केबाला, लगान रसीद, सर्वे से संबंधित कागजात व अन्य साक्ष्य को अपलोड किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
