विस चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान में आयी तेजी

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 11 जगहों पर बनाया गया चेक पोस्टहलसी. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. प्रशासन

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 8, 2025 6:04 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 11 जगहों पर बनाया गया चेक पोस्ट

हलसी. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुट गया है. पुलिस ने भी जिले के अलग अलग क्षेत्र में बनये गये 11 चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान को तेज कर दिया है. चेकपोस्ट पर जिले में प्रवेश करने व निकलने वाले वाहनों के कागजातों की जांच के साथ ही वाहनों में आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामग्रियों की भी सख्ती से जांच की जा रही है. इसी दिशा में बुधवार को प्रखंड के घोंघसा चेक पोस्ट पर जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज मुकुल मणि, एमवीआई प्रतीक कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जिला में प्रवेश व निकास करने वाले सभी वाहनों की जांच की गयी. मौके पर डीटीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2025 के आलोक में जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशों के अंतर्गत आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामग्रियों की सख्ती से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है