वायरल बुखार का कहर, हर पांचवां मरीज इसी से पीड़ित
Viral fever wreaks havoc,
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि शहर के मॉडल अस्पताल, एसकेएमसीएच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तक की ओपीडी में पहुंचने वाला हर पांचवां मरीज वायरल बुखार से पीड़ित है. इस बार इस वायरस का प्रकार कुछ अलग है, जो लोगों को लंबे समय तक परेशान कर रहा है. खांसी और कमजोरी 15 दिन तक कर रही परेशान इस बार के वायरल बुखार में बुखार, तेज बदन दर्द, सिर दर्द और पेट की खराबी जैसी दिक्कतें तो पांच से सात दिनों में ठीक हो जा रही हैं, लेकिन खांसी और कमजोरी 15 दिनों तक सता रही है. डॉक्टरों के अनुसार, कई बार खांसी में दवाएं प्रभावी नहीं हो रहीं, जिस वजह से मरीजों को इंजेक्शन देना पड़ रहा है. चिकित्सकों का मानना है कि इंजेक्शन दवाओं की तुलना में जल्दी असर करते हैं, जिससे मरीज की हालत में तेजी से सुधार होता है. एक और चिंताजनक बात यह है कि घर में एक सदस्य को यह बुखार होने पर, धीरे-धीरे पूरा परिवार इसकी चपेट में आ रहा है. मॉडल अस्पताल के ओपीडी में आने वाले 15 से 20 प्रतिशत मरीज इसी बीमारी के हैं. कल्चर कराने की जरूरत डॉ. एस के पांडे ने बताया कि इस समय ओपीडी में आने वाले 15 से 20 प्रतिशत मरीज वायरल बुखार के हैं. उन्होंने कहा कि यह किस वायरस के कारण हो रहा है, इसका पता लगाने के लिए एपिडेमोलॉजिस्ट द्वारा कल्चर कराया जाना चाहिए. फिलहाल, डॉक्टर लक्षणों के आधार पर ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि मरीज पांच से सात दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन खांसी में कोई दवा कारगर नहीं होने के कारण यह लंबी खिंच रही है. इससे बचने के लिए भाप लेने की सलाह दी जा रही है. साथ ही, कमजोरी से उबरने के लिए पौष्टिक आहार लेने और भरपूर आराम करने की सलाह दी गई है. जल्द ठीक होने के लिए ये टिप्स अपनाएं: भरपूर आराम करें. घर का बना ताजा और पौष्टिक भोजन करें. भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ, जैसे पानी, जूस आदि का सेवन करें. खांसी होने पर भाप लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
