विधायक ने जनता दरबार लगा कर सुनी जनसमस्या

हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बतायीं. जनता दरबार में वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अलावा धान बेचने के बाद भी

By DINBANDHU THAKUR | December 30, 2025 4:10 PM

हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बतायीं. जनता दरबार में वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अलावा धान बेचने के बाद भी भुगतान नहीं आने से जुड़े मामले सामने आये. विधायक जनार्दन पासवान ने आम लोगो की समस्याएं सुन कर समाधान का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने विधायक से हिरींग माइंस बंद करने की मांग की. इस पर विधायक ने पदाधिकारियों को अवगत करा कर समस्या समाधान करने की बात कही. साथ ही कहा कि हर माह की 30 तारीख को जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्या सुनेंगे और समाधान करेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, पांडेयपुरा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुनील कुमार दास, प्रेमकिशोर सिंह, गुंजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है