Jamshedpur news. छतों पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार से 60% तक मिलेगी सब्सिडी

पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा : जमशेदपुर में अभियान को गति देने पर जोर

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 26, 2025 7:54 PM

Jamshedpur news.

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत अभियंता और अनुबंधित ठेकेदार भी मौजूद थे. बैठक का मुख्य फोकस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले लाभों को सुनिश्चित करना था. योजना के अनुसार पात्र परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी और घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 60% तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. सब्सिडी राशि एक किलोवाट के लिए ₹30 हजार, दो किलोवाट के लिए ₹60 हजार और तीन किलोवाट या उससे अधिक के लिए 78 हजार रुपये निर्धारित है. इस योजना से आम नागरिक न केवल अपने बिजली बिल में कटौती कर पायेंगे, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं. योजना के लिए पात्रता मानदंड में आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक, आधार या राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन और स्वयं का घर होना आवश्यक है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (pmsuryaghar.gov.in) और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है.

उप नगर आयुक्त ने झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं और ठेकेदारों को निर्देश दिया कि वे योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ सुनिश्चित करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि परियोजना को समय पर पूरा किया जाये. इसके अलावा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने स्थानीय स्तर पर जागरूकता शिविर, वार्ड स्तरीय बैठकें और सहायता केंद्र स्थापित करने की योजना तैयार की है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें.

यह पहल भारत के 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी, जिससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होगी और नागरिकों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता और स्वच्छ ऊर्जा का मार्ग प्रशस्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है