त्योहारी सीजन में मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें, बढ़े 21 फेरे
रक्सौल-लोकमान्य तिलक व सहरसा-लोकमान्य तिलक ज्यादा फेरे लगायेगी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र रूट पर चलने वाली दो स्पेशल
रक्सौल-लोकमान्य तिलक व सहरसा-लोकमान्य तिलक ज्यादा फेरे लगायेगी
व
रीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र रूट पर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों की सेवा बढ़ा दी है. इससे रक्सौल व सहरसा से लोकमान्य तिलक जानेवाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे के मुताबिक, दोनों ट्रेनों के 21 फेरे बढ़ाए गये हैं. रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (05557-05558) के 10 फेरे बढ़े हैं. सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (05585-05586) 11 फेरे लगायेगी. ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी.
रक्सौल से लोकमान्य तिलक के बीच 10 फेरे
रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल (05557) अब 23 सितंबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार को चलायी जायेगी. इसी तरह, वापसी में लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल (05558) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी. इन दोनों ट्रेनों को मिलाकर 10 फेरे का विस्तार किया है.
सहरसा से भी मुंबई जाना होगा आसान
सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल (05585) के परिचालन में 11 फेरे बढ़ाये गये हैं. यह ट्रेन अब 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. वहीं, लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल (05586) का विस्तार 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हुआ है. यह हर रविवार को चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
