रक्तदान शिविर में तृणमूल के दो गुटों में हुई मारपीट

विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन के सामने हुआ विवाद

By SANDIP TIWARI | August 31, 2025 11:27 PM

विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन के सामने हुआ विवाद कोलकाता. न्यूटाउन के पाथरघाटा पंचायत अंतर्गत लश्करहाटी बाजार इलाके में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्ता की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच मारपीट और कुर्सीबाजी हुई. अंततः टेक्नोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार, यह शिविर सब्यसाची दत्ता के करीबी और स्थानीय नेता इजाजुल लस्कर की पहल पर आयोजित किया गया था. इसी बीच राजारहाट पंचायत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पहाड़ अली लस्कर भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच विवाद छिड़ गया, जो मारपीट में बदल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं. इस दौरान मंच पर मौजूद सब्यसाची दत्ता ने चेतावनी दी कि यदि हंगामा नहीं रुका, तो वह कार्यक्रम छोड़ देंगे. आखिरकार पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. हालांकि, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सब्यसाची दत्ता ने किसी तरह की मारपीट से इंकार किया. उनका कहना था, “शिविर स्थल पर जगह से ज्यादा लोग एकत्रित हो गये थे और प्रवेश द्वार छोटा था. इसी वजह से थोड़ी अफरातफरी हुई, लेकिन किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ.” दूसरी ओर, विपक्ष ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह घटना पार्टी की अंदरूनी कलह की मिसाल है. भाजपा नेता सजल घोष ने कहा, “ऐसी घटनाएं तृणमूल में आम हैं. यहां असली लड़ाई इस बात की है कि सब्यसाची दत्ता किस गुट का साथ देंगे. यह इलाका दखल की लड़ाई है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है