ट्रैक मेंटेनर के प्रयास ने रोका हादसा, सम्मानित
फोटाे 6मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी रेलखंड में टूटा हुआ था ट्रैक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी रेलखंड में ट्रैक मेंटेनर-थ्री दीपक कुमार की कर्तव्यनिष्ठा से एक सितंबर को बड़ा
फोटाे 6
मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी रेलखंड में टूटा हुआ था ट्रैक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी रेलखंड में ट्रैक मेंटेनर-थ्री दीपक कुमार की कर्तव्यनिष्ठा से एक सितंबर को बड़ा रेल हादसा टल गया. समस्तीपुर रेल मंडल ने उन्हें सराहनापत्र देकर सम्मानित किया. दीपक की-मैन के रूप में कार्यरत थे. सुबह दैनिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज संख्या-12 पर बाएं साइड में रेल ट्रैक टूटा हुआ पाया. देर न करते हुए वे ट्रैक को सुरक्षित किये और पीडब्ल्यूआइ इंचार्ज को इसकी सूचना दी. इस सूझबूझ और तत्परता के चलते ट्रैक पर अप्रिय घटना टल गयी. डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी सुरक्षित परिचालन की रीढ़ हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
