Motihari : बालू लदे ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

बालू लदे ट्रक के चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई.

By SN SATYARTHI | August 31, 2025 4:57 PM

-नरसिंह बाबा मंदिर के समीप की है घटना -मृत चालक संग्रामपुर के भूसाहां का था निवासी डुमरियाघाट. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर नरसिंह बाबा मंदिर के समीप रविवार सुबह एक बालू लदी ट्रक ने सड़क पर खड़ी चीनी लदी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बालू लदी ट्रक के चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई. ट्रक का उपचालक एवं चीनी लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत चालक राजू यादव है, जो संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भूसाहां गांव का निवासी है. घायल दीपक कुमार उसी थाना क्षेत्र के मंगलापुर का निवासी है. दूसरा घायल बक्सर का रहने वाला भारत यादव है. चीनी लदे ट्रक का चालक यूपी के बस्ती से चीनी लोड कर जिले के कोटवा जा रहा था. उसी क्रम में उसने अपने ट्रक को नरसिंह बाबा मंदिर के समीप रोक टायर चेक करने के लिए उतर गाड़ी के पीछे आया. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बालू लदे ट्रक ने उक्त ट्रक में टक्कर मार दिया, इससे उस गाड़ी के चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक उप चालक एवं एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. . थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वही मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है