भाजपा नेता और उनके भाई की पिटाई का आरोप तृणमूल पर

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के काजोरा मोड़ स्थित राशन दुकान में सामान खरीदने को केंद्र कर भाजपा युवा मोर्चा मंडल 2 के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं उनके छोटे भाई के साथ तृणमूल-कांग्रेस समर्थकों द्वारा मारपीट की घटना के बाद काजोरा मोड़ में तनाव फैल गया.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 12:21 AM

अंडाल . रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के काजोरा मोड़ स्थित राशन दुकान में सामान खरीदने को केंद्र कर भाजपा युवा मोर्चा मंडल 2 के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं उनके छोटे भाई के साथ तृणमूल-कांग्रेस समर्थकों द्वारा मारपीट की घटना के बाद काजोरा मोड़ में तनाव फैल गया. अंडाल स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें पार्टी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह आहलूवालिया शामिल हुए. आरोप है कि संजय चौधरी की काजोरा मोड़ के लच्छीपुर में स्थित दुकान में दिलीप आंकुड़िया आया और जबरदस्ती सामान खरीदना चाहा जो दुकान में नही था. जब सामान नही मिला तो उस पर झगड़ा करने और संजय चौधरी के भाई की पिटाई करने का आरोप है. खबर मिलते ही संजय चौधरी वहां पहुंचे और उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. घटना की लिखित शिकायत दिलीप और उनकी साथियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. शिकायत की शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सह सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि घटना शराब पीने और खरीदने को केंद्र कर हुई है. इसमें तृणमूल कांग्रेस का कोई शामिल नही है. ये आरोप बेबुनियाद है. पूरे घटनाक्रम को लेकर अंडाल के काजोरा इलाके में काफी तनाव फैल गया है. जिला भाजपा अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने चेतावनी दी है कि अगर अपराधी नहीं पकड़े गये तो लगातार आंदोलन शुरू किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में हार की संभावना देखते हुए तृणमूल हिंसक हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी भी संजय चौधरी से मिलने पहुंचे और हमलावर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version