मंजिल पाने के लिए मोबाइल से दूरी बनाने की जरूरत : निदेशक

मंजिल पाने के लिए मोबाइल से दूरी बनाने की जरूरत : निदेशक

By Akarsh Aniket | September 5, 2025 9:25 PM

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद में शिक्षक दिवस के अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी. सर्वोदय विद्या भारती परिसर में निदेशक सह प्राचार्य डॉ निरंजन प्रसाद ने उनकी तसवीर के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय के बच्चे अयांश, अमित, अंजली, चिंता, प्रिया, शुभ श्री, रौशनी, पूजा, अंशिका, सोनाक्षी, आराध्या, आरव, कृष, आदित्य, रौशन, यश,युवराज, अनोखी, पूनम, कृतिका आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. डॉ प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मंजिल पाने के लिए मोबाइल से दूरी बनाने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय के वीरेंद्र कुमार, रेशमा सिंह, अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, चंदन कुमार, नितेश कुमार, संगम श्रीवास्तव, अविनाश कुमार,सोनम कुमारी, नागेन्द्र कुमार,उषा देवी, रीता सिंह,रिया सिंह, अपर्णा कुमारी, बलवंत सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. वही शहर के मुख्य बाजार रोड स्थित लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल में निदेशक सह प्राचार्य शशिकेश कश्यप की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका खुशबू कुमारी ने किया. शिक्षकों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के गुणों को आत्मसात करने की बात कही. मौके पर गणेश राम, अभिषेक कुमार, कुश कुमार,दीपक, नेहा, मधु, नैना आदि समेत कई शिक्षक मौजूद थे. इसके अलावा कई विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है