तीन अलग-अलग स्थान में तीन ने खाया जहर

बारियातू, बालूमाथ व हेरहंज थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थान में तीन ने जहर खा लिया.

By DEEPAK | September 5, 2025 10:03 PM

बालूमाथ. बारियातू, बालूमाथ व हेरहंज थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थान में तीन ने जहर खा लिया. इनमें दो नाबालिग भी शामिल है. बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव स्थित कटईटोला में संगीता कुमारी (17 वर्ष) पिता सुले उरांव ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने अचेतावस्था में संगीता कुमारी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार संगीता कुमारी करमा के दौरान नाच रही थी. वह अपने किसी दोस्त को बुला रही थी. उसके नहीं आने पर उसने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. दूसरी घटना हेरहंज प्रखंड के नवादा गांव में हुई. यहां विद्या कुमारी (15 वर्ष) पिता दीपक भगत ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार विद्या कुमारी घर में हुए घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पी ली थी. परिजनों ने अचेतावस्था में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी है. तीसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियो गांव में हुई. यहां आनिशा कुमारी (18 वर्ष) पिता पांडे उरांव ने गलती से जहर पी ली. परिजनों ने बताया कि अनिशा कुमारी ने गलती से दवा समझकर कीटनाशक दवा पी ली थी. इसके बाद वह अचेत हो गयी. तत्काल अनिशा कुमारी को बालूमाथ सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया. उसे छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है