132 किलो गांजा के साथ तीन ड्रग्स तस्कर अरेस्ट
पकड़े गये आरोपियों के नाम जीतेंद्र नाथ गोप (34), सुकुमार रुइदास (41) और प्रेमचंद कुमार (40) बताया गया है.
हुगली से गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3.50 लाख नकद राशि भी जब्त
पकड़े गये तीनों आरोपियों में से एक पटना एवं दूसरा झारखंड के सरायकेला का निवासी
कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर हुगली के पांडुआ में हरल हाटतला इलाके में एक घर में छापामारी कर वहां से तीन ड्रग्स सप्लायरों के कब्जे से 132 किलो ड्रग्स जब्त किया है. इसके साथ एक गाड़ी भी जब्त की गयी है. पकड़े गये आरोपियों के नाम जीतेंद्र नाथ गोप (34), सुकुमार रुइदास (41) और प्रेमचंद कुमार (40) बताया गया है. इसमें जीतेंद्र झारखंड के सराइकेला- खारसवां के इच्छागढ़ का निवासी बताया गया है. वहीं प्रेमचंद बिहार के पटना का निवासी है, जबकि सुकुमार रुइदास हुगली के पांडुआ में स्थित हरल हाटतला का निवासी है. इनके कब्जे से 3.50 लाख रुपये नकद राशि भी बरामद किया गया है.
एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि, उन्हें खबर मिली थी कि हुगली के पांडुआ में एक ड्रग्स सप्लायर सुकुमार के घर पर बड़ी मीटिंग होने वाली है. इस जानकारी के बाद ही एसटीएफ की टीम ने पांडुआ थाने की पुलिस के साथ सुकुमार के घर पर छापेमारी कर वहां से एक-एक किलो के पैकेट में कुल 132 किलो गांजा जब्त किया. वे किसे इनकी सप्लाई करनेवाले थे, कहां से वे इन गांजा को लाये थे, इस बारे में तीनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
