मरूई में भीड़ का तालिबानी फैसला, युवक को बिजली पोल में बांधकर पीटा

मरूई गांव की घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By AMIT SAURABH | September 5, 2025 7:16 PM

मरूई गांव की घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल प्रतिनिधि, रोह. स्थानीय थाना क्षेत्र के मरूई गांव में भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया है. इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसे देखकर हर कोई स्तब्ध है. हालांकि, प्रभात खबर वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. मगर, इस घटना को लेकर मरूई के ग्रामीणों के एक वर्ग में रोष है. कुछ लोगों का कहना है कि नाली का पानी गिराने से मना करने पर युवक की पिटाई की गयी. हालांकि, रोह थाने में पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया है. ऐसी स्थिति में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को बिजली के खंभे में बांधकर कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. साथ ही आसपास दर्जनों लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. भीड़ में शामिल एक व्यक्ति बीच-बचाव करने की कोशिश करता दिख रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति युवक को अपशब्द बोलते हुए मुकदमे में फारिया लेने की बात कहता नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो को देख लोग तालिबानी फैसला करार दे रहे हैं. फिलहाल, पिटाई से घायल युवक जीशान, पिता अलीम का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है. जीशान ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उसकी छोटी बहन के साथ स्कूल में कुछ लड़कों ने मारपीट की. जब उसकी मां इसका विरोध करने गयीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. जीशान ने जब इस घटना का कारण जानने के लिए मोहम्मद राजू शाह, पिता मरहूम सत्तार से बात की, तो वह आग बबूला हो गया. राजू और उसके साथियों ने जीशान से गाली-गलौज की और बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने छह-सात लोगों को किया नामजद जीशान ने पुलिस को दिये फर्द बयान में 6-7 लोगों को नामजद किया है. उसकी मां ने भी पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी ओर मोहम्मद राजू शाह ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उसका कहना है कि जीशान ने उसके सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया. वायरल वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति के सिर से खून बह रहा है. जीशान को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है. रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि नवादा से फर्द बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है