मालवाहक पिकअप छिनतई कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ा, वाहन छोड़कर भागा

ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और गाड़ी स्टार्ट कर सूर्यगढ़ा की ओर जाने लगा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 26, 2025 7:06 PM

ग्रामीणों के तत्परता की वजह से गाड़ी छोड़कर भागे बदमाश

सूर्यगढ़ा. बाइक सवार चार बदमाशों ने लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रामपुर एवं आदुपुर गांव के मध्य पिकअप मालवाहक वाहन को छिनतई कर भागने का असफल प्रयास किया. घटना गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात डेढ़ बजे की है. चालक के शोर मचाने पर ग्रामीणों की तत्परता की वजह से बदमाश सूर्यगढ़ा कजरा रोड में निस्ता एवं मुस्तफापुर गांव के बीच बगीचा में गाड़ी खड़ी कर फरार होने में सफल रहे.

कैसे हुई घटना-

वाहन का चालक शंकर कुमार ने बताया कि वह राजगीर से गाड़ी लेकर खगड़िया जा रहा था. गाड़ी पर भूसा लोड है. रामपुर से आगे बढ़ते ही एक ही बाइक पर सवार चार बदमाश गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा दिये तथा रंगदारी की मांग की. चालक ने बताया कि उसने 50 रुपये निकाल कर दिये. तभी एक बदमाश चालक को हटाकर खुद गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और गाड़ी स्टार्ट कर सूर्यगढ़ा की ओर जाने लगा. निस्ता मोड़ से बदमाश ने गाड़ी को कजरा रोड की ओर मोड़ लिया. निस्ता गांव के समीप सड़क पर गिट्टी गिरे होने के कारण जब गाड़ी धीमी हुई तो गाड़ी का चालक एवं उपचालक गाड़ी से नीचे कूद गया और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण सजग हो गये और बदमाश की घेराबंदी का प्रयास किया जाने लगा. ग्रामीणों ने सूर्यगढ़ा के अलावा कजरा, पीरीबाजार एवं मेदनीचौकी थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों को सजग देखकर गाड़ी लेकर भाग रहा बदमाश गाड़ी को निस्ता एवं मुस्तफापुर गांव के मध्य बगीचा में खड़ी कर फरार हो गये. सूचना के बाद अविलंब सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची. ग्रामीण और पुलिस की सजगता से गाड़ी को बगीचा से बरामद कर ड्राइवर को सौंपा गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि इस संबंध में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

—————————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है