विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ायेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया
औरंगाबाद शहर. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया है. वे बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशियों को लड़ायेंगे. यह जानकारी शंकराचार्य ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली गयी है और वे भ्रमण कर रहे हैं. वे गौ भक्त प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे. सनातनी हिंदुओं से गो माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गो भक्त प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील की. स्वामी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गो माता का संरक्षण करेंगे. गोरक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गोरक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों. शंकराचार्य ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गये और पूछा कि गोमाता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोकसभा सदन में रखिये और अपने पक्ष को हमें बताइये, लेकिन अब किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपना पक्ष गो माता के विषय में नहीं बताया. इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गो भक्त प्रत्याशी उतारना पड़ रहा है. शंकराचार्य ने यह भी घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जायेगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनके तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. इधर, शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार ने बताया कि परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा. भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया. औरंगाबाद में शंकराचार्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.शंकराचार्य ने सूर्य मंदिर में किया दर्शन
देव. बिहार में गौ रक्षा संकल्प को लेकर निकली मतदाता संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में मत्था टेका. देव सूर्य मंदिर पहुंचने पर सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य योगेंद्र सिंह के अलावा अन्य सदस्यों ने शंकराचार्य को अंगवस्त्र एवं सूर्य मंदिर के प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया. सूर्य मंदिर के पुजारी मृत्युंजय पाठक लखन बाबा, सुभाष पाठक, गौतम पाठक पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार कर भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करवायी. उन्होंने कहा कि देव सूर्य मंदिर में आकर यहां आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ जो सदियों से यहां प्रवाहित है. गो भक्षक इसलिए जीत रहे हैं क्योंकि गो रक्षक अभी संगठित नहीं हैं. जिस दिन सभी गौ सेवक एकजुट हो जाएंगे, उसी दिन परिवर्तन सुनिश्चित होगा. गाय बचेगी तभी सनातन संस्कृति और सृष्टि बचेगी. इस दौरान स्वामी संतोषानंद जी महाराज समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
