देश की प्रगति में शिक्षक की भूमिका सबसे अहम
शुक्रवार को बालूमाथ व बारियातू प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.
बालूमाथ/बारियातू. शुक्रवार को बालूमाथ व बारियातू प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. बालूमाथ स्थित किड्स जूनियर स्कूल, गुरुकुल माई छोटा स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, राजकीय कृत उच्च विद्यालय, विद्या कोचिंग सेंटर समेत अन्य विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. गुरुकुल माई छोटा स्कूल में केक काटकर खुशियां मनायी गयी. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस पर विस्तार से जानकारी दी. उधर बारियातू स्थित प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत अन्य विद्यालय व कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पलामू विभाग के विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह व वरिष्ठ आचार्य शशि कुमार सिंह मौजूद थे. संघ चालक श्री राणा ने कहा कि समाज व देश की प्रगति में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है. यह दिन हमारे शिक्षकों व गुरुओं के सम्मान का प्रतीक है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
