जुलूस ए मुहम्मदी पांच को निकलेगा

जुलूस ए मुहम्मदी पांच को निकलेगा

By Akarsh Aniket | August 31, 2025 9:20 PM

गुमला. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में पांच सितंबर को जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जायेगा. इस जुलूस ए मुहम्मदी में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शिरकत कर नबी के शान में नारे व तराने पेश करेंगे. साथ ही मुहम्मदी परचम लहराकर इस्लाम का नाम बुलंद करेंगे. इधर जुलूस को लेकर शहर के हर मुस्लिम मोहल्लों, मदरसों व एदारों में तैयारियां जोरों पर है. मोहल्ले व मस्जिदों को मुहम्मदी व इस्लामी परचम से सजाया संवारा जा रहा है. अंजुमन के ओहदेदार सभी मोहल्लों में पहुच कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही मुहम्मदी परचम का वितरण कर रहे है. जुलूस ए मुहम्मदी को लेकर हर तबके के लोगो मे खासा उत्साह है. बच्चों का उत्साह चरम पर है. शाम ढलने के बाद बच्चे अपने हाथों में मुहम्मदी परचम लहराते नजर आते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है