महापौर ने समस्याओं की ली जानकारी व बोर्ड में प्रस्ताव का दिया आश्वासन
नगर निगम महापौर बैन प्रिया बुधवार को सर्वेश्वर महादेव नगर वास्तु विहार फेज वन पहुंची.
सर्वेश्वर महादेव नगर वास्तु विहार फेज वन का महापौर ने लिया जायजा
सहरसा. नगर निगम महापौर बैन प्रिया बुधवार को सर्वेश्वर महादेव नगर वास्तु विहार फेज वन पहुंची. जहां सोसाइटी अध्यक्ष अखिलेश सिंह टूटू ने पाग चादर पहना कर महापौर का स्वागत किया. जिसके बाद महापौर ने यहां की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली. और समाधान को लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारी व संबंधित वार्ड पार्षद को आवश्यक निर्देश दिया. महापौर बैन प्रिया ने इस परिसर में आने के बाद पहले नव कार्य संचालन समिति अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह टूटू, सचिव सुमन कुमार झा, संयुक्त सचिव पम्पल कुमार सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर यहां की सभी समस्याओं की जानकारी ली. समिति सदस्यों ने उन्हें बताया कि वास्तु विहार की यह समस्या है कि नगर निगम की नजर में यह सोसायटी है, लेकिन हकीकत यह है कि यहां सोसायटी है ही नहीं, बल्कि यह परिसर भी नगर निगम में ही है. मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद महापौर ने परिसर स्थित जीर्ण-शीर्ण कम्युनिटी हाल, जर्जर स्वीमिंग पुल, जंगल भरे पार्क एवं सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर का मुआयना किया. बाद में उन्होंने कहा कि इस परिसर की बनावट आकर्षक है. लेकिन वास्तु विहार कंपनी ने यहां के वासियों के साथ एग्रीमेंट करने के बावजूद आवश्यक सुविधाएं मुहैया करना मुनासिब नहीं समझा. बोर्ड की बैठक में समस्या के समाधान को लेकर निर्णय लेते हुए कार्यान्वयन किया जायेगा. उन्होंने यहां साफ सफाई व झाड़ू लगाने के लिए तत्काल एक स्वीपर, दीवार रंगाई के लिए चूना, छिड़काव के लिए ब्लीचिंग पाउडर, कचरा बाक्स सहित परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया. महापौर के साथ आयोजित बैठक व भ्रमण कार्य के समय प्रो बिनोद कुमार झा, प्रो ललित नारायण मिश्र, डॉ राजीव कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ ब्रजेश यादव सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
