तेलंगाना में मास्टर्स तैराकी में ऋचा को रजत
फोटो-दीपक मुजफ्फरपुर. 21 से 23 नवंबर तक तेलंगाना के गिचिबोली के बालायोगी एक्वाटिक स्टेडियम में राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता हुई. इसका आयोजन तेलंगाना तैराकी संघ की ओर से किया
फोटो-दीपक
मुजफ्फरपुर.
21 से 23 नवंबर तक तेलंगाना के गिचिबोली के बालायोगी एक्वाटिक स्टेडियम में राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता हुई. इसका आयोजन तेलंगाना तैराकी संघ की ओर से किया गया. यह स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में करायी गयी. राज्यों से 800 महिला-पुरुष ने भाग लिया.इसमें बिहार टीम के बक्सर के सेनानिवृत्त तैराकी कोच बिजेन्द्र राय ने 60 से 64 आयु वर्ग में 400 मीटर व 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक व 100 व 50 मीटर फ्री स्टाइल में क्रमशः रजत व कांस्य पदक समेत चार पदक जीते.वहीं पटना दीघा के दीपक कुमार ने 25 से 29 उम्रवालों में 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता. महिला में मुजफ्फरपुर की ऋचा रश्मी ने 50 मीटर बैक में रजत पदक जीतकर बिहार का गौरव बढ़ाया है. यह जानकारी टीम के मैनेजर कुंदन राज ने दी. बताया कि मास्टर तैराक कुंदन राज, उमेश, आशीष रंजन, सुधीर, टुलटुल अग्निहोत्री व सरिता सिंह ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया. टीम की उपलब्धि पर बिहार तैराकी संघ के सचिव रामबिलास पांडेय, सत्यनारायण प्रसाद, नीरज, नर्बदेश्वर शुक्ला आदि ने बधायी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
