कुचायकोट में नाला निर्माण के विवाद में पत्थर लगने से किशोर की मौत
गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो टोला भेड़ियारी निवासी 17 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गयी.
गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो टोला भेड़ियारी निवासी 17 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गयी. घटना नाला निर्माण के दौरान भूटन राम और श्रीकिशुन राम के बीच हुए विवाद के दौरान हुई. विवाद को देखने के लिए खड़े गुलशन कुमार के सिर पर अचानक पत्थर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. किशोर की हालत नाजुक होने के कारण डाॅक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया, मारपीट की घटना गुरुवार को हुई थी. वहां शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और नाला निर्माण विवाद में शामिल पक्षों से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीण घटना की गंभीरता पर चिंता जता रहे हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे विवादों में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ायी जाये, ताकि भविष्य में इसी प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
