लोको मध्य विद्यालय के नवनिर्मित भवन में शुरू हुआ शिक्षण कार्य

शहर के वार्ड चार स्थित लोको मध्य विद्यालय के नवनिर्मित भवन (मां बागेश्वरी मंदिर के निकट) में शुक्रवार से शिक्षण कार्य शुरू हो गया.

By HARIBANSH KUMAR | September 26, 2025 9:02 PM

गया जी. शहर के वार्ड चार स्थित लोको मध्य विद्यालय के नवनिर्मित भवन (मां बागेश्वरी मंदिर के निकट) में शुक्रवार से शिक्षण कार्य शुरू हो गया. बच्चों के चेहरे पर कक्षा संचालन से खुशी झलक रही थी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नए भवन का उद्घाटन किया. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका विनीता कुमारी और संचालन समाजसेवी राजनंदन प्रसाद गांधी ने किया. मंत्री ने कहा कि विद्यालय पहले रेलवे भवन में चल रहा था जो जर्जर हो गया था, इसलिए सरकारी भूमि पर नया भवन बनाकर शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया गया. उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र में वर्धा उच्च विद्यालय और शहीद मध्य विद्यालय में भी नव निर्मित भवन में शिक्षण कार्य शुरू हो चुका है. मौके पर डीपीओ गौरव ने कहा कि जिला प्रशासन विद्यालय के विकास में हर तरह का सहयोग करेगा. मंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई के लिए भेजें और विद्यालय संचालन में सहयोग करें. मौके पर शंभू यादव, अनुपम कुमारी, जयप्रकाश सिंह यादव, कौशलेंद्र सिंह, शिवनारायण सिंह, अनिल गुप्ता, रामनरेश चंद्रवंशी, हबलू बाबा, जितेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान, राकेश कुमार, मालती देवी, अनु बरनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है