ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मना

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बघमरी में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया

By ROHIT KUMAR MAHT | September 5, 2025 6:51 PM

मैक्लुस्कीगंज.

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बघमरी में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के प्रधानाचार्य आदित्य प्रसाद साहू व प्रधानाचार्य पंकज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथि ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षण कार्य ही नहीं करते, बल्कि वे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत होते हैं. राष्ट्र का भविष्य तैयार करते हैं. उन्हाेंने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत कर समा बांधा. मंच संचालन छात्रा श्वेता, पूजा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अविनाश टाना भगत ने किया. इस अवसर पर जयप्रकाश यादव, जितेंद्र गिरि, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, सुबी खातून, खुशी कुमारी अन्य उपस्थित थे.

फ़ोटो 1 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र.

फ़ोटो 2 – दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि व शिक्षक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है