कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मना
कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल बघमरी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.
मैक्लुस्कीगंज.
कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल बघमरी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के डायरेक्टर कमल मुंडा, उनकी पत्नी फूलमनी देवी व प्रिंसिपल सैमुएल टोपनो ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत देश के द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया. स्कूल के बच्चों के बीच गीत व शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्रधानाध्यापक सैमुएल टोपनो ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की जानकारी दी. इस अवसर पर विनय कुमार सिन्हा, संतोष मुंडा, स्टीफन कुजूर, काजल मिंज, नेहा, किरण, अणिमा, संध्या, पूनम, सुषमा, धर्मशील कुजूर अन्य मौजूद थे.फ़ोटो 3 – दीप प्रज्ज्वलित करते छात्रों के साथ डायरेक्टर व प्रधानाचार्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
