स्वास्थ्य मेले में 500 से अधिक लोगों की हुई जांच

कुंदा. बाजारटांड़ स्थित मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रमुख कमला देवी, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू,

By DINBANDHU THAKUR | January 9, 2026 4:49 PM

कुंदा. बाजारटांड़ स्थित मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रमुख कमला देवी, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पंसस दिव्या भोक्ता ने संयुक्त रूप से किया. संचालन चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने किया. मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान 500 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मुखिया ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सहाह दी. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध है. अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी हो और जरूरत महसूस हो, तो चिकित्सक से अवश्य मिलें. स्वास्थ मेला में सभी स्वास्थ्य कर्मी, सहिया दीदी, सेविका समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है