.छात्र बाइक व मोबाइल से दूर रहें, पढ़ाई पर ध्यान दें

.छात्र बाइक व मोबाइल से दूर रहें, पढ़ाई पर ध्यान दें

By Akarsh Aniket | August 31, 2025 9:10 PM

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में अभिभावक गोष्ठी हुआ. जिसमें कक्षा दशम एवं द्वादश के सभी संकायों के अभिभावक सम्मिलित हुए. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए अभिभावक संगोष्ठी की महत्ता पर प्रकाश डाला और विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में दशम एवं द्वादश की परीक्षा में लगातार रिकॉर्ड सफलता प्राप्त की है. वहीं खेल के क्षेत्र में भी विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है. विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे संवर्धन कक्षाओं का ही परिणाम है कि हमारे विद्यार्थी जेइइ और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को बाइक और स्कूटी से स्कूल नहीं आने दें और बच्चों को स्कूल में मोबाइल फ़ोन न लाने दें. अभिभावकों ने भी विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे अतिरिक्त कक्षाओं में बच्चों को भेजने के बारे में सहयोग करने की बात कही. मौके पर सुपरवाइज़री हेड पवित्र कुमार मोहंती, एसके आचार्या, रोहित कुमार सुतार, आशीष कुमार मिश्रा, अभिजीत झा, मिथलेश कुमार दुबे, संजुक्ता खटुआ, ज्ञान प्रताप, मनोज हजाम, कार्तिक राहा, कौशल किशोर महाराज समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है