दोस्तों के साथ नहाने निकला छात्र लापता

दोस्तों के साथ नहाने निकला छात्र लापता

By Prabhat Kumar | September 5, 2025 7:30 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के फतेहपुर गांव का 14 वर्षीय शुभम अपने दोस्त के साथ निकला, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा है. मामले को लेकर पिता पप्पू राम ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पप्पू ने पुलिस को बताया है कि वह गुरुवार को अपने तीन-चार दोस्तों के साथ विजयी छपरा स्थित संगमघाट स्नान करने के लिए बोल कर निकला था. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. जब वह शुभम के दोस्तों से तहकीकात किया तो उनलोगों ने कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया. इसके बाद से वह अपने रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पप्पू राम ने बताया कि उसके लापता के बाद पूरा परिवार परेशान हैं. पप्पू राम ने बताया कि शुभम नवम् वर्ग में पढ़ाई करता है. पप्पू ने मामले को लेकर शुभम का आधार कार्ड और फोटो पुलिस को सौंपा है. इधर, दारोगा पुरूषोत्तम यादव ने बताया कि शिकायत मिली है. वरीय पदाधिकारी को शिकायत की कॉपी सौंपी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है